MCU Admission 2023: मीडिया क्षेत्र में वरदान स्वरूप माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ।

MCU Admission 2023: मीडिया क्षेत्र में वरदान स्वरूप माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ।

मीडिया क्षेत्र में वरदान स्वरूप माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय-:


माखनलाल चतुर्वेदी के नाम से विश्व विख्यात राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने आदर्श माखनलाल जी के आशीर्वाद उन्ही की भांति, ज्ञान, कला और साहित्य की देन से  विद्यार्थियों को समृद्ध कर रहा है । इस बात का अनुमान विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित पूर्व विद्यार्थियों के बहुमुखी आयामों तथा उपलब्धियों को देखकर लगाया जा सकता है, साथ ही यहाँ के कुलगुरु प्रो.के.जी.सुरेश के नेतृत्व में ज्ञान एवं विशेषज्ञता से युक्त अध्यापक भी विश्विद्यालय की विशिष्टता के परिचायक हैं ।

अत्याधुनिक परिसर, उपयुक्त अध्ययन सामग्री, विशाल पुस्तकालय, पत्रकारिता,जनसंचार एवं कम्प्यूटर विषय के विभिन्न स्टूडियो तथा उपकरण अध्ययनरत विद्यार्थियों को और भी कुशल बनाते हैं । सर्वसुविधायुक्त सभागार तथा यहाँ की उपयुक्त सुविधाएं सभी छात्र-छात्राओं को अपने ज्ञान कौशल एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करने में, सहयोगी सिद्ध हो रहे हैं ।

विश्वविद्यालय का रीवा परिसर-: 

मीडिया और युवा के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय वरदान स्वरूप है । यूं तो विश्वविद्यालय के सभी परिसर उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हैं । इन अभी परिसर अंतर्गत विगत वर्षों में  रीवा परिसर की विशेष छवि सामने आई है । अत्याधुनिक भवन एवं सजग विद्यार्थियों के द्वारा नित नए प्रतिमान स्थापित किये जा रहे हैं । देश के विभिन्न राज्यो से आए विद्यार्थियों के अनुकूल शैक्षणिक माहौल इसे विशिष्टता प्रदान करता है ।  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के आस-पास के वातावरण की बात करें तो नदियों तथा झरनों की कल-कल से गुंजित विंध्य क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वविख्यात है । वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु भी रीवा एवं विंध्य देश मे विशेष स्थान प्राप्त किये हुए है । सफेद शेर की जन्मस्थली के लिए भी इसे जाना जाता है यह वीर वसुंधरा, माँ रेवा के नाम से विश्व पटल पर अंकित है ।  रीवा विंध्य क्षेत्र का मुख्यालय होने के साथ अपने पर्यटन अपनी कला संस्कृति एवं संसाधनों  से सभी को परिचित करवाने को आतुर है । ऐसे में पत्रकारिता एवं जनसंचार  के विश्वविद्यालय का रीवा परिसर विद्यार्थियों को अनेक अवसर प्रदान करने वाला है । राजनीति के क्षेत्र में विंध्य ने प्रदेश को कैबिनेट मंत्री,  मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष जैसे नेतृत्व प्रदान किये हैं । इसी प्रकार अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के नाम की लंबी सूची  विंध्य से सम्बंधित है । व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में यहाँ आस-पास बड़े उद्योग भी स्थापित हैं । इस लिहाज से भी पत्रकारिता एवं संचार के विद्यार्थियों हेतु रीवा परिसर में अनेक अवसर उपलब्ध हैं । उपरोक्तानुसार तथ्यों के अवलोकन अनुसार ही कहा गया है कि मीडिया एवं युवा हेतु यह विश्वविद्यालय वरदान स्वरूप है । 

नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 24 से-: