प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में जुड़े रीवा के तार

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में  जुड़े रीवा के तार
umesh pal murder

कई जिलों में दबिश देकर संदिग्धों से की जा रही पूछताछ

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी एसटीएफ पर काफी दबाव है इसी वजह से कई जिलों में दबिश दी जा रही है जैसा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद गैंग के पांच लोगों को गोरखपुर और बस्ती से पकड़ा गया है इसके अलावा बरेली प्रतापगढ़ जौनपुर लखनऊ कौशांबी एवं 5 लोगों को रीवा से भी उठाया गया है उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है और पटना में भी दबिश देकर पूछताछ की जा रही है।

Video source R-Bharat

See this media report- प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में  जुड़े रीवा के तार

अतीक के बेटे असद और गुड्डू मुस्लिम का कोई पता नहीं

हम आपको बता दें अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद एवं अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम गुलाम और अरमान वारदात के समय सीसीटीवी में दिखाई देने की बात सामने आई है इनकी भी तलाश में एसटीएफ लगी हुई है इन सबके मोबाइल वारदात के बाद से ही बंद आ रहे हैं।

साबरमती जेल से अतीक अहमद ने बनाया प्लान

कहा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के गुर्गे गुजरात जेल में बंद अतीक के संपर्क में थे इस तरह बात की इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं अतीक अहमद ने इन गुरुओं के जरिए ही गुड्डू मुस्लिम और गुलाम से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश तो नहीं रची।

जैसा कि अभी तक जांच में यह तथ्य निकलकर आए हैं के गुजरात के साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश की है ऐसे में संभावना यह भी है कि अतीक ने मुख्तार अंसारी टीम की मदद से अपने टीम के जरिए इस घटना को अंजाम दिया लेकिन इसी बीच वारदात को गठित करने वालों की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट जल्दी ही इनाम की घोषणा भी कर सकता है।