रीवा के इस अस्पताल में डॉक्टर साहब नशे में धुत होकर करते हैं! मरीजों का इलाज?

रीवा जिला अस्पताल अपने बेहतरीन स्वास्थ्य कार्यों की वजह से केंद्र सरकार से पुरस्कार लेने के बाद चर्चा में आ गई थी । लेकिन इसके इतर यहां के डॉक्टर साहब शाम को शराब पीकर मरीजों को देखने आते हैं, एक फिल्म आई थी कबीर सिंह आपने देखा ही होगा जिसमें नायक डॉक्टर के रोल में रहता है और वह शराब पीकर नशे में धुत होकर एक मरीज का ऑपरेशन कर देता है, मुझे लगता है कि रीवा जिला अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर उसी फिल्म को देखकर प्रेरित हैं, लेकिन डॉक्टर साहब फिल्मी काल्पनिक होती है कहानियां सिर्फ पर्दे पर अच्छी लगती हैं।
प्रशासन का नहीं है शराबी डॉक्टर को डर:
डॉक्टर साहब को ना कानून का डर है, ना ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास जब रात में मीडिया कर्मी हॉस्पिटल में दाखिल होते हैं और देखते हैं वहां पर कोई डॉक्टर नहीं है सिर्फ बैठा है तो गार्ड गार्ड से पूछते हैं मीडिया कर्मी डॉक्टर साहब कहां है? तो अस्पताल में तैनात गार्ड कहता है यही, आखिरकार पत्रकार के काफी इंतजार के बाद डॉक्टर साहब आते हैं।
शराब के नशे में धुत डॉक्टर करता है इलाज:
जिनका नाम आपको बता देता हूं डॉक्टर ईशान गोयल नशे में धुत इन डॉक्टर से जब ऑन कैमरा पत्रकार पूछते हैं आप कहां थे बता दें कि नाइट ड्यूटी लगती है जिसके चलते मरीजों का आरोप था कि डॉक्टर साहब ईशान गोयल लगातार गायब रहते हैं वही पत्रकार को महसूस होता है कि डॉक्टर साहब नशे है और पत्रकार डॉक्टर से पूछते हैं कि आपने शराब पी है तो डॉक्टर को सच्चाई बर्दाश्त नहीं होती डॉक्टर साहब अभद्रता पर भी उतर जाते हैं ।
शायद पत्रकारों से कैसे बात करनी है । यह इनको पता ही नहीं है , जब भी पत्रकार का सम्मान नहीं कर सकते तो मरीजों को कैसे ट्रीट करते होंगे यह सोचने का विषय है। शराब के नशे में कैसे मरीजों को इलाज करते होंगे या भी सोचने का विषय है।
अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन:
स्वास्थ्य विभाग और जिला अधिकारी को जब इस प्रकरण में जानकारी पहुंची तो उन्होंने जांच करके कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, अब देखना दिलचस्प होगा इन गैर जिम्मेदाराना हरकतों पर इन शराबी डॉक्टरों पर इनके लगाइए पर लगाम लगती है या ऐसे ही मन बढ़ होते प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर लोगों का इलाज करते रहेंगे।