युवा न्यूज रील्स बनाकर समाज के मुद्दों और समस्याओं का करें निदान : डॉ. बृजेश राजपूत 

युवा न्यूज रील्स बनाकर समाज के मुद्दों और समस्याओं का करें निदान : डॉ. बृजेश राजपूत 

रीवा: आज पत्रकारिता में टी-ट्वेंटी का दौर चल रहा है। ऐसे में न्यूज रील्स बनाकर समाज के मुद्दों और समस्याओं का निदान करने का अवसर युवा पीढ़ी के पास है। लेकिन इसके लिए आपको व्यवहारिक के साथ साहित्यिक ज्ञान को बढ़ाना होगा। यह बात माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में रविवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं विस्तार न्यूज़ के मुख्य संपादक डॉ बृजेश राजपूत ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हमारे आसपास के घटनाक्रम पर पत्रकार के रूप में पैनी नज़र रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जवाबदेही का क्षेत्र है। हमें उसके मूल्यों और शाख से समझौता करने का कोई अधिकार नहीं है। सोशल मीडिया के आने से विश्वसनीयता की चुनौती पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन आज भी मुख्यधारा की मीडिया पूरे दमखम के साथ पत्रकारिता के मूल्यों और साख को निरंतर ऊँचाई दे रही है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं विस्तार न्यूज़ के कार्यकारी संपादक ज्ञानेन्द्र तिवारी ने विद्यार्थियों से अपने पत्रकारिता के सफर से विद्यार्थियों से साझा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। इस क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्यायें नहीं है। यदि आप में लगन और कुछ करने का जज्बा है तो आप बहुत कम समय में अच्छा पद और पैसा कमा सकते हैं। आपको सकारात्मक सोच के साथ हमेशा अवसर को आगे बढ़कर प्राप्त करना होगा।

 विस्तार न्यूज़ कि प्रोडक्शन हेड सुश्री श्वेता राय ने भी इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों से कैमरे के पीछे की बारीकियों और तकनीकी पहलू पर विशेष संवाद किया। उन्होंने इनपुट की बारीकियां बताते हुए कहा कि जिस प्रकार थाली को हर प्रकार के स्वादिस्ट पकवानों से पसंदीदा बनाया जाता हैं ठीक वैसे ही कंपलीट समाचार को साहित्य, तथ्य, डाटा, मनोरंजन, राजनीति जैसी सामग्री को दर्शकों की रूचि के अनुसार बनाना होता है। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान  

इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों की मीडिया से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इस विशेष संवाद कार्यक्रम के आरंभ में परिसर के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला ने उपस्थित मीडिया विशेषज्ञों का पुष्पगुच्छ, शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया और कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों के यह सुनहरा मौका कि राष्ट्रीय मीडिया के दिग्गजों के अनुभवों को आज जानने का अवसर मिला है।

 इस अवसर पर परिसर के शिक्षक डॉ. सुनीत तिवारी, डॉ कपिल देव प्रजापति, प्रदीप शुक्ला, दीपेश सिंह, धीरेंद्र मिश्रा के समेत जनसंचार एवं पत्रकारिता के समस्त विद्यार्थी और कर्मचारी मौजूद रहे।