युवा सोच युवा जोश की "अभिव्यंजना" मीडिया जनसंचार क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण - सूर्यप्रकाश

युवा सोच युवा जोश की "अभिव्यंजना" मीडिया जनसंचार क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण - सूर्यप्रकाश

Rewa : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विश्वविख्यात है । यहाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहतर वातावरण उपलब्ध है । इसी बात को प्रमाणित करते हुए विश्विद्यालय के रीवा परिसर में जन संचार के विद्यार्थियों ने "अभिव्यंजना" पत्रिका प्रकाशित की है । अभिव्यंजना के विमोचन सत्र में परिसर के अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने कहा कि युवा सोच, युवा जोश की "अभिव्यंजना" मीडिया जनसंचार क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण । 

विमोचन में उपस्थित अतिथि :- "अभिव्यंजना" पत्रिका का विधिवत विमोचन कार्यक्रम रीवा परिसर में आयोजित हुआ । इस दौरान परिसर के अकादमी प्रभारी सूर्य प्रकाश, वरिष्ठ प्राध्यापक संदीप भट्ट, हर्ष तोमर, आशुतोष वर्मा, राकेश येंगल, डॉ. आलोक पांडेय, डॉ.सुनीत तिवारी, तान्या गुप्ता, विनीता मुकुल, सहित परिसर के सभी शिक्षक प्रशिक्षक उपस्थित रहे । 

कुलपति प्रो.के.जी.सुरेश के बताए मार्ग पर विद्यार्थी-: अभिव्यंजना का विमोचन करते हुए अकादमिक प्रभारी सूर्यप्रकाश ने कहा कि रीवा परिसर के जनसंचार परास्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई इस पत्रिका में पत्रकारिता एवं संचार संबंधित जिज्ञासाओं को शांत करने के साथ जानकारी समृद्ध करने की शक्ति है । इस कार्य को करने से विद्यार्थियों को सीखने का अच्छा अवसर मिला है, सभी विद्यार्थियों ने इस मे मेहनत की है, मैं पूरी सम्पादक टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ । आप लोग यूं ही भविष्य में भी बेहतर करते रहें अपने वक्तव्य में अकादमिक प्रभारी ने कहा कि हमारे कुलगुरु प्रो.के.जी.सुरेश जी की यही मंशा है कि विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान ही बहुमुखी प्रतिभा से युक्त हो जाएं । यहाँ के विद्यार्थी बेहतर समाज सशक्त राष्ट्र का निर्माण  में सहयोगी बने । कुलपति जी के मार्गदर्शन में हमारे सभी शिक्षक बेहतर विद्यार्थी तैयार कर रहे है आज पत्रिका विमोचन के इस अवसर पर मैं MAMC प्रथम वर्ष की कोऑर्डिनेटर तान्या गुप्ता को भी बधाई देता हूँ  जिन्होंने इन विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया है । अब परीक्षा और प्रवेश का समय है जिसमे सभी को पूरी तन्मयता से कार्य करना है । हमारा रीवा परिसर सभी के मिलेजुले प्रयास से माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के उद्देश्यों को पूर्ण करता रहे यही कामना है ।

 नए विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा होगी अभिव्यंजना- प्रो.संदीप भट्ट

अभिव्यंजना विमोचन अवसर पर अपने आशीर्वचन के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक संदीप भट्ट ने कहा कि जनसंचार के विद्यार्थियों ने निश्चित ही सराहनीय कार्य किया है । ऐसी क्रियात्मक गतिविधियों से जहाँ एक ओर विद्यार्थियों का ज्ञान कौशल बढ़ता है वहीं दूसरी ओर आप नए प्रतिमान भी स्थापित करते हैं । इन विद्यार्थियों का यह कार्य नए बैच के लिए भी प्रेरणा दायक सिद्ध होगा । आप सभी इसी प्रकार अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहें । हम सभी शिक्षक आपके सहयोग के लिए सदैव उपलब्ध हैं

कलम वीरों समाज के रक्षक के रूप में - तान्या गुप्ता
समन्वयक तान्या गुप्ता ने कहा कि वैचारिक वैशिष्ट्यता के अभीष्ट कर्ता पत्रकारिता जगत के कलम वीरों को सदा समाज की हर पीड़ा और समस्या पर बेबाकी से अपना पक्ष लिखना चाहिए उसी दिशा में विभिन्न सारगर्भित पहलुओं के सुंदर समायोजन पर सभी विद्यार्थी बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं।

सम्पादक की बात- अभिव्यंजना की सम्पादक साक्षी त्रिपाठी ने बताया कि इस पत्रिका में कुल 15 आर्टिकल शामिल है, जिनका लेखन MAMC द्वितीय सेमेस्टर के साथियों ने ही किया है । यह अभी लेख भारत सहित अन्य देशों  में मीडिया की स्थिति, विनाशक फेक न्यूज को रोकने तथा मीडिया साक्षरता बढ़ाने में कारगर सिद्ध होने वाले हैं । इस पत्रिका में विनय केसरवानी ने पत्रकारिता का इतिहास, उत्कर्ष राय ने आजादी के पहले की पत्रकारिता, शिवेंद्र सिंह ने आजादी के बाद की पत्रकारिता, अखंड प्रताप सिंह ने मीडिया और युवा, श्रेया ओझा ने मीडिया की ओर देखती स्त्री, गुरुदत्त तिवारी ने डिजीटल पत्रकारिता, गोल्डी राय ने विकास संचार और पत्रकारिता, संजय द्विवेदी ने मोबाइल जर्नलिज्म, उत्कर्ष मिश्र ने विनाशक फेक न्यूज, शिवम द्विवेदी ने पत्रकारिता एवं कानून, भास्कर ठाकुर ने अपने उद्देश्य से भटकते पत्रकारिता उद्देश्य, विकास दूबे ने सामाजिक परिवर्तन और मीडिया, अंकित त्रिपाठी ने पत्रकारिता की चुनौतियां, आकाश स्वर्णकार ने फोटो पत्रकारिता में बेहतर अवसर, सोनाली सिंह ने स्कोप इन मीडिया विषय पर अपना आर्टिकल लिखा है । राधाकृष्णन दूबे व मनीष कुमार ने अपनी काव्य रचना और रुबी शुक्ला, नमन तिवारी, विवेक प्रसाद ने अपनी फोटो कलाकारी दिखाई हैं। जिन्हें पत्रिका में शामिल किया गया है । 

संयोजक और आभार - अभिव्यंजना पत्रिका के संयोजक उत्कर्ष मिश्रा ने आभार प्रदर्शन के दौरान बताया कि इस पत्रिका को हम अपनी क्लास कोऑर्डिनेटर तान्या गुप्ता के मार्गदर्शन में मूर्त रूप तक लेकर आए है, जिसमे बहन साक्षी त्रिपाठी सम्पादक के दायित्व पर रहीं, डिजाइनिंग अंकित त्रिपाठी तथा आकाश स्वर्णकार ने की है, पत्रिका में प्रूफ रीडर अखण्ड प्रताप सिंह तथा पत्रिका निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह थे । इनके साथ ही MAMC की पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया हम सभी के आभारी हैं, हम अपने सभी गुरुजन के आभारी हैं, गुरुजन का आशीर्वाद हमे यह शक्ति प्रदान करता है कि हम सफलता के पथ पर चल पाएं, अंत मे मैं इस कार्य मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ तथा भविष्य में भी आपके सहयोग की आशा करता हूँ । विमोचन  कार्यक्रम में मंच संचालन अखंड सिंह ने किया । इस दौरान रीवा परिसर  के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।