नईगढ़ी शराब दुकान संचालक के ऊपर अपने अधिनस्थ कर्मचारी की प्रताड़ना का आरोप!
नईगढ़ी शराब दुकान के संचालक नामी शराब कोरेक्स तस्कर जो अभी 307 सहित की धाराओं में फरार चल रहा है आरोपी पिंटू साकेत के ऊपर नईगढ़ी शराब दुकान में काम कर रहे पुष्पेन्द्र कोल उर्फ आंशू कोल निवासी नईगढ़ी ने मिडिया के सामने गुहार लगाते हुए बताया की कई महीने तक शराब दुकान में काम करने के बाद भी लगभग 80 हजार रुपए जो पगार मिलनीं चाहिए वह भी नहीं दी गई उल्टा उसके जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है!
आपको बता दें की नईगढ़ी शराब ठेकेदारों के अवैध नशे के कारोबारों का नाम फिर सुर्ख़ियों में हैं
*नईगढ़ी थाना की पुलिस नहीं ले रही संज्ञान में*
ज्ञात हो कि जबसे नईगढ़ी का शराब का ठेका प्रीति निरत का हुआ है तबसे नईगढ़ी क्षेत्र में डर का माहौल है ठेकेदार के पति व रिश्तेदार पिंटू साकेत व सोनू कबाड़ी द्वारा दर्जन भर मारपीट व गाड़ी से एक्सीडेंट कर हत्या को भी अंजाम दिया जा चुका है लेकिन मऊगंज पुलिस की मुखिया की आँखों में जैसे ठेकेदारों ने नोटों की पट्टी बांध दी हो
रात के अंधेरे में निकलते हैं अवैध नशे की बिक्री के आरोपी ,मासूम बालक की हत्या के आरोपी सोनू कबाड़ी गाँजा व कोरेक्स तस्कर पिंटू साकेत
क्या पुलिस कर रही किसी बड़ी घटना का इंतज़ार ?
priyanka singh