JNVST Class 6 Admission 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय का फॉर्म कैसे भरें? कक्षा 6 वीं के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। माता-पिता और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट्स की मदद से इनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 है।
NVS JNVST Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में कक्षा 6 में 2026-27 के शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक माता-पिता या अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन ऑवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 29 जुलाई, 2025 है।
JNVST नवोदय क्लास 6 एडमिशन 2026-27 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in या फिर navodaya.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वहां 'Registration for Class VI JNVST (2026-27)' लिंक को क्लिक करके लॉग इन पेज पर पहुंचें।
- अब आपको एडमिशन से जुड़ी जरूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को आधार नंबर से लिंक करना होगा।
- इसके बाद बच्चे की बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरना शुरू करें।
- नवोदय का फॉर्म भरते हुए कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है, फॉर्म भरकर प्रिंटआउट भी निकाल लें।

Navodaya Vidyalaya form Documents List: नवोदय कक्षा 6 आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नवोदय विद्यालय का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। बच्चे का सिग्नेचर चाहिए होगा, जिसका साइज 10-100 kb के बीच होना चाहिए। पैरेंट का सिग्नेचर भी चाहिए होगा, जिसका साइज 10-100 kb के बीच होना चाहिए। बच्चे की फोटो भी चाहिए होगी, जिसका साइज 10-100 kb के बीच होना चाहिए. अगर बच्चा SC/ST/OBC कैटेगरी का है, तो उसका सर्टिफिकेट भी लगेगा।
OBC कैटेगरी के लिए सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया सेंट्रल OBC सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। इसका साइज 50-300 kb के बीच होना चाहिए। अगर बच्चे के पास आधार नंबर नहीं है, तो पैरेंट का निवास प्रमाण पत्र लगेगा, जो सरकार की ओर से जारी किया गया हो।
priyanka singh