बाबा के बुलडोजर का नहीं रहा खौफ ! डबल मर्डर से दहली अमेठी

बाबा के बुलडोजर का नहीं रहा खौफ  ! डबल मर्डर  से दहली अमेठी
photo source google

Uttar Pradesh, Crime News: उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, अपराधियों में ना भय का माहौल है, नहीं बाबा की बुलडोजर का असर है, पूरी तरह से अपराधी कानून के डर से बेखौफ हैं, चाहे प्रयागराज हो या फिर उन्नाव या फिर करें अमेठी की बात लगातार दिल दहला देने वाली घटनाओं से उत्तर प्रदेश सहमा हुआ है। सत्ता पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की बात कहती रहती है ,लगातार रामराज्य की बातें सदन में गूंजती रहती हैं लेकिन हकीकत उत्तर प्रदेश कि क्या है, ए किसी से छुपी नहीं आज पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है,  उत्तर प्रदेश में की जनता मे डर का माहौल बना हुआ है।

दिनदहाड़े गुंडों ने मारी थी गोली

प्रयागराज, उमेश पाल हत्याकांड का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था आपको याद तो होगा ही खुली रोड पर दिनदहाड़े किस तरीके से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बम और बंदूकें चली थी किस तरह से कार में बैठे युवकों को हत्यारे भरी दुपहरिया में गोली मार देते हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो जाता है।

अमेठी में चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या

अमेठी नाम तो सुना ही होगा उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाला अमेठी जहां पर तारीख 27 फरवरी प्रधान प्रतिनिधि चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और उत्तर प्रदेश में रामराज्य की दुहाई दी जाती है, बुलडोजर का असर है बेअसर अपराधियों में किसी तरीके से भय का माहौल नहीं दिखाई दे रहा है, एक तरफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एनकाउंटर में मारे गए अपराधी से उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के लिए एक संदेश देना चाहती है कि किसी को किसी को उत्तर प्रदेश सरकार बक्से कि नहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी कहते हैं कि "हम मिट्टी में मिला देंगे" ताकि अपराधियों में एक डर का माहौल बन सके लेकिन वो डर बे असर दिख रहा है दिन में एनकाउंटर होता है , शाम में फिर 2 लोगों को अपराधी गोली मारते हैं लगातार अपने अपराध को अंजाम दे रहे हैं , उत्तर प्रदेश पुलिस कानपुर देहात मामले की तरह पूरे उत्तर प्रदेश में मूकदर्शक बनी हुई शांति व्यवस्था पूरी तरीके से यहां पर फेल नजर आती है।