पटवारी रंगेहांथ घूस लेते हुआ गिरफ्तार

 पटवारी रंगेहांथ घूस लेते हुआ गिरफ्तार
 पटवारी रंगेहांथ घूस लेते हुआ गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचारी अपनी सीमाएं लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला जिला सिंगरौली तहसील चितरंगी अंतर्गत पटवारी हल्का खटाई में रीवा लोकायुक्त द्वारा 5000 रुपए घूस लेते आरोपी पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल  को उसके आवास पर  गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक सुरेश कुमार साहू पिता गुलाब साहू निवासी ग्राम खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली द्वारा शासकीय भूमि का पट्टा बनाने के एवज में ₹100000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसमें आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक सुरेश साहू से ₹5000 बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ रीवा लोकायुक्त की टीम द्वारा हुआ ट्रेप।


रीवा लोकायुक्त टीम में इनकी रही भूमिका

उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, प्रधानआरक्षक सुरेश साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा  आरक्षक पवन पांडे सुभाष पांडे विजय पांडे एवं 25 साक्षी सहित 12 सदस्य टीम शामिल रही।