PM मोदी के आगमन को लेकर CSP के नेतृत्व में शहर भर के होटलों में की गई चेकिंग

PM मोदी के आगमन को लेकर CSP के नेतृत्व में शहर भर के होटलों में की गई चेकिंग
rewa police

PM मोदी के आगमन को लेकर CSP के नेतृत्व में शहर भर के होटलों में की गई चेकिंग

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका

 पाठक विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी अमहिया थाना प्रभारी निशा के साथ शहर के कई होटलों में चेकिंग की गई होटल के रिसेप्शन की डायरी भी चेक किया गया होटल में कौन आया कौन गया कितने आईडी प्रूफ जमा हुए हैं सभी की चेकिंग की गई होटल संचालक

 को हिदायत दी बिना आईडी प्रूफ के अगर किसी यात्री को होटल में प्रवेश करेंगे होटल वालों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही शहर के रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड के आसपास होटलों में भी चेकिंग की गई.