रीवा लोक निर्माण विभाग के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन एक महिला की तबियत हुई ख़राब

रीवा लोक निर्माण विभाग के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन एक महिला की तबियत हुई ख़राब
रीवा लोक निर्माण विभाग के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

Rewa- लोक निर्माण विभाग के सैकड़ो की संख्या में श्रमिक अपने वेतन और डीए की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रमिको का जनवरी और फरवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है, जिसके लिए मजदूर यूनियन के बैनर तले कार्यपालन यंत्री कार्यालय का सुबह से घेराव करते हुए शाम को तालाबंदी कर दी ,घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और साथ में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने पहुंचकर समझाइश दी ,मामला उस समय बिगड़ गया जब अचानक एक महिला श्रमिक की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ी, महिला की हालत को देखकर नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला भड़क उठे और आंदोलन कर रहे सैनिकों को जमकर फटकार लगाई ,जैसे ही उन्होंने कहा कि बीमार महिला को कौन लेकर आया है.

इसकी जवाबदारी किसकी है,कुछ हो जाएगा तो कौन जवाबदारी लेगा तो सभी अपने आगे पीछे झांकने लगे और चलता बने ,वहीं पूरे विरोध प्रदर्शन को लेकर कार्यपालन यंत्री केके गर्ग ने कहा कि फंड ना मिलने के कारण सैलरी नहीं मिल पाई है, साथी कर्मचारी अपना डीए भी वेतन के साथ मांग कर रहे हैं जिसके चलते दिक्कतें हो रही हैं ,दो-तीन दिन के अंदर व्यवस्था कर सभी का भुगतान किया जाएगा ,जिसके बाद मामला शांत हुआ आइए आपको दिखाते हैं विरोध प्रदर्शन और सुनाते हैं एजुकेटिव इंजीनियर केके गर्ग ने क्या आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ है।