Rewa अर्थ बिल्डर ने दिखाया बेरोजगारों को ठेंगा
Rewa अर्थ बिल्डर ने लगाया बेरोजगारों को चुना प्लाट और मासिक पैसा देने की बात कहकर ठगे करोड़ों .
बेरोजगारों को सरकार के साथ-साथ पूजीपति भी ठग रहे हैं, ताजा मामला रीवा जिले का है, जहां अर्थ बिल्डर नाम के रियल एस्टेट कारोबारी ने बेरोजगारों को लंबा चूना लगाया है- दर्शल कई युवकों से पैसे जमा करा कर उन्हें प्लाट देने का झांसा दिया और महीने में 55 सो रुपए की अन्य मदद की बात कही थी, बेरोजगारों को 5 महीने तक उक्त पैसा वापस किया गया, लेकिन अब ना तो प्लाट देने की प्रक्रिया की जा रही है ना ही पैसे दिए जा रहे.
युवक जब बिल्डर के कार्यालय जाते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है, पूरे मामले में पीड़ित युवकों के समाज के ही कुछ लोग शामिल हैं जिन्होंने मिलकर युवकों को चुना लगवाया है ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कनौजा निवासी शिवलाल साकेत ने बताया कि उसके और उसके साथी, रिश्तेदारों से मिलाकर करोड़ों रुपए की ठगी अर्थ बिल्डर के द्वारा की गई है ,उन्हीं की पूंजी से 5 माह तक उन्हें पैसा लौटाया गया अब जब बिल्डर को पैसा देने का समय आया तो उन्हें धमकी दी जा रही है.
किस तरह से बिल्डर ने साजिश रचकर बेरोजगारों से पैसा जमा कराया और अब अपना पैसा पाने के लिए बेरोजगार पुलिस अधिकारियों के चौखट के चक्कर लगा रहे हैं ,नहीं लगता कि गरीबों को न्याय मिलेगा और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी।