एमसीयू के छात्र कला व बौद्धिक क्षमता के बाद अब खेलों में दिखाएंगे प्रतिभा : सूर्य प्रकाश
MPNEWS-: आगामी 20 एवं 21 अप्रैल को इंडोर व आउटडोर खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। इसमें बैडमिंटन, कैरम व शतरंज जैसे आयोजन होंगे।

प्रतिभा 2023 में 20 एवं 21 अप्रैल को खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
MPNEWS-: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में प्रतिभा 2023 के तहत सांस्कृतिक व बौद्धिक आयोजनों के बाद अब खेल आयोजनों को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिख रहा है। बीते 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में 18 विधाओं की विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक एवं बौद्धिक गतिविधियों की प्रतियोगिता हुई । जिनमे विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता भी की । अब बारी है खेल गतिविधियों के तहत आयोजित प्रतियोगिता की । जिसके आयोजन की तिथियां भी निर्धारित हो गई हैं ।
REWA-: रीवा परिसर के अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने बताया की पत्रकारिता व जनसंचार के उत्कृष्ट संस्थान में शामिल एमसीयू रीवा परिसर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। प्रतिभा वार्षिक आयोजन में शामिल खेल परिसर में आयोजित होने वाले हैं । कुलपति प्रोफेसर डॉ. के जी सुरेश के मार्गदर्शन में आगामी 20 एवं 21 अप्रैल को इंडोर व आउटडोर खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। इसमें बैडमिंटन, कैरम व शतरंज जैसे आयोजन होंगे।
खेल प्रभारी एवं संयोजक-:
इसके लिए खेल संयोजकों की टीम में हर्ष तोमर, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. आशुतोष वर्मा, नीरज तिवारी और सुनीत तिवारी शामिल हैं।
रीवा परिसर में आयोजित प्रतिभा 2023 के निबंध व फीचर लेखन विधा के परिणाम घोषित-:
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि निबंध व फीचर लेखन की प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किये गए हैं।
निबंध में नाजिया अहमद को प्रथम, जितेंद्र साकेत को द्वितीय और माधुरी सिंह को तृतीय स्थान मिला है।
फीचर लेखन में नाजिया अहमद को प्रथम, अर्जित माथुर और प्रतीक प्रत्यय को संयुक्त रूप से द्वितीय व उत्कर्ष मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।