एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारी ने निगला जहर, हुई मौत, परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारी ने निगला जहर, हुई मौत, परिजनों ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसे समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया एक शव वाहन में एमपीईवी के आउटसोर्स कर्मचारी का शव लेकर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे परिजनों ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे, मामले की जानकारी मिलते ही सभी शहरी थानों का बल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया, और परिजनों को समझाइए देने का प्रयास करता रहा, हालांकि कुछ मिनट बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने परिजनों की पीड़ा सुनते हुए पूरे मामले में जांच की बात कही है.

इस पूरे घटनाक्रम में परिजनों ने एमपीईबी के डिवीजनल इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमहिया स्थित विद्युत वितरण केंद्र मैं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करने वाले युवक को डीई द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था उसके बाद अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर को शहर से बाहर एक ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र में भेज दिया और लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा, और गुरुवार को  परिजनों के फोन पर यह सूचना आई कि युवक ने जहर का सेवन कर लिया है और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है, हालांकि अस्पताल में भर्ती करने वाले युवक ने इस पूरे मामले को पुलिस से छिपाने का प्रयास किया, जिसके चलते पूरा मामला संदेह के घेरे में आ गया, बहरहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई समझाइस के बाद आउटसोर्स कर्मचारी के शव को लेकर परिजन अपने ग्रह ग्राम की ओर रवाना हो गए