Holi Festival 2023 in Hindi: होली 2023 महत्त्व, इतिहास, कथा,सावधानी.
होली का त्योहार हजारों खुशियों को लेकर आता है, Holi 2023 कब मनाए त्योहार, इसका महत्व,इतिहास, कथा और सावधानी की जानकारी लेकर आए हैं हम आइये जानते है.
हमारे देश में अनेक त्यौहार मनाये जाते हैं, जिसको देखने देश विदेश से पर्यटक भी आते हैं. होली अनेक रंगों का त्यौहार हैं, जो हमारे जीवन में रंगों के महत्व को बताता हैं. होली का यह विशेष पर्व अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली का यह जश्न कई प्रकार से मनाते हैं. जिसमे रंगों एवं फूलो को जोड़कर खुशियां मनाने की रीत हैं. अपने देश (india) में Holi मुख्य त्यौहारों में से एक है, होली का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह से मनाया जाता है.
होली का त्योहार कई दिनों तक चलने वाला उत्सव है, उसके बाद भी अधिकांश क्षेत्र में दो दिनों तक इसका ज्यादा असर रहता है. इन दो दिनों में पहले दिन होलिका दहन किया जाता हैं, और दूसरे दिन रंगों की होली खेली जाती हैं, जिसे धुलेंडी,(फगुआ) भी कहते हैं. रंगो के इस त्यौहार में कई प्रथा शामिल हैं, जिस कारण अभी इसको अपनी तरह मनाते हैं, इस सबके बाद भी सभी का मकसद एक हैं, प्रेम भाई चारे को बढ़ावा देना. आपसी द्वेष,आपसी मनमुटाव को भूलकर खुशहाली की राह में आगे बढ़ना. पूरे उत्साह उमंग के साथ रंगों के त्योहार में रंग जाना. ऐसी भी मान्यता है कि, इस दिन लोग आपसी मन मुटाव भूल कर एक साथ मिलकर धूमधाम से त्यौहार मनाते हैं.मित्रता और सौहार्द को बढ़ाने वाला है यह त्योहार.
Holi festivals: 2023 होली कब
भारत देश के सभी त्यौहार हिंदी पंचाग के अनुसार होते हैं. ऐतिहासिक मान्यता अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होता हैं, और चैत्र माह के पहले दिन रंगों के साथ खुशियों को जाहिर किया जाता है. इस साल 2023 होलिका दहन 07 मार्च को निर्धारित है इसके अगले दिन 08 मार्च को धुलेंडी मनाई जानी है.
होलिका दहन का मुहूर्त - 06 बजकर 31 मिनट से रात
समय अवधि- 2 घंटा 27 मिनिट
ऐतिहासिक महत्व-
होली का इतिहास देखें तो इस से जुड़ी अनेक कथा हैं, जिनमे प्रह्लाद और होलिका की कथा सबसे ज्यादा प्रचलित है. हिरण्यकश्यप नाम के राजा ने अपने पुत्र को सबक सिखाने के लिए अपनी बहन होलिका के द्वारा नीति विरुद्ध कार्य करने को कहा जिसके परिणाम में प्रह्लाद बच गए,और उनकी बुआ होलिका तप शक्ति के बाद भी आग में भस्म हो गई.इसे असत्य में सत्य की जीत,अनीति में नीति की विजय के त्योहार के रूप में भी मानते हैं.
होली पार्टी : वर्तमान समय में सभी त्यौहार को पार्टी करके के मनाया जाने लगा है, इस दौरान सभी दोस्त और खास लोग एक जगह एकत्र होते हैं और मजे से त्यौहार मानते हैं. होली में विशेष पकवान बनाए जाते हैं. होली से जुड़े गीत गानों की धुन में रंग गुलाल लगाकर सभी होली की बधाई देते हैं.
इन सावधानी का रखें ध्यान-: होली का त्योहार जहाँ ढेर खुशियों को लेकर आता है.सब तो नही लेकिन कुछ लोग इस दिन लापरवाही के कारण नुकसान उठाते हैं. रंगों खेलते समय आंख, कान,जैसे संवेदनशील अंगो को बचाकर रखें. किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करें जिसके परिणाम में लड़ाई,झगड़ा होने की स्थिति निर्मित हो.नशे से दूर रहें,इस त्यौहार में कई लोग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अलग माध्यम चुनते है,जिनमे नशे से बचना बहुत जरुरी है.इस त्यौहार में अपने घर के सभी सदस्यों के साथ रहें.एक दूसरे का ध्यान रखें.खुशी के इस महत्वपूर्ण पल को संजोए.सावधनी से त्यौहार मनाए.