Rewa: यात्रीगण ध्यान दें, रानी कमलापति से रीवा के लिए तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जाने गाड़ी नंबर, समय तारीख!
होली का त्यौहार नजदीक है जाहिर सी बात है शहरों से लोग अपने गांव घरों को जाने के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन भीड़ भाड़ के चलते कई लोगों को प्लान कैंसिल करना पड़ रहा है तो कई लोग स्लीपर का टिकट न मिलने के चलते, जनरल में सफर करने के लिए अपने अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं जिसमें लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी परेशानी को देखते हुए भोपाल रेल मंडल का यात्रियों के लिए समझिए होली उपहार के रूप में दिया गया है, बता दें कि भोपाल रेल मंडल ने रानी कमलापति से रीवा जाने के लिए तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उनका सफर सुविधाजनक हो सकेगा, भीड़-भाड़ से यात्री गणपत सकेंगे सही सलामत होली के त्यौहार को हर्षोल्लास से अपने परिवार अपने परिजन के साथ हैं मना सकेंगे।
इन तारीखों को चलेंगे होली स्पेशल ट्रेन
बता दें कि रानी कमलापति से रीवा जाने के लिए मात्र एक ट्रेन थी जो दिल्ली रानी कमलापति से रीवा जाती है और रीवा से दिल्ली रानी कमलापति आती है इसमें काफी भीड़ हो जाती है इसके चलते भोपाल रेल मंडल का क्या फैसला आया है बता दे की यह ट्रेने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 3, 5, 10 एवं 12 मार्च को रवाना होंगी, इसी तरह यह 4, 6, 10 एवं 12 रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के लिए चलाई जाएंगी । जिससे यात्रियों को काफी आरामदायक सफर करने में राहत मिलेगी।
होली स्पेशल ट्रेनों का यहां होगा समय और गाड़ी संख्या:
पहली ट्रेन गाड़ी संख्या (02189) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए जाएगी, रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार से गाड़ी संख्या (02190) रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट (होली स्पेशल) ट्रेन 4 मार्च (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर 4.30 बजे अगले दिन सुबह रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में सतना, मैहर, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या (02179) रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट (होली स्पेशल) 5 मार्च (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
तीसरी ट्रेन गाड़ी संख्या (02177) रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च एवं 12 मार्च (शुक्रवार एवं रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इन तीन स्पेशल ट्रेनों के अलावा रोजाना रानी कमलापति से रीवा के लिए रेवांचल एक्सप्रेस चलती है , जिसमें भारी भीड़ होने के चलते भोपाल रेल मंडल गया फैसला आया जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
lovekush yadav