संस्कृति मंत्रालय एवं मण्डप आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में मंचित हुआ नाटक तात्या टोपे।
नाटक तात्या टोपे देखते होने लगी भारत माता की जयघोष ।
Rewa: नाट्य संस्था मंडप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र रीवा द्वारा ग्राम भलुहा, रायपुर कर्चुलियान मे नाटक तात्या टोपे की प्रस्तुति हुई, भोपाल की सक्रिय नाट्य संस्था सघन सोसायटी एवं वेलफेयर के द्वारा प्रस्तुत नाटक तात्या टोपे में लेखन सुनील मिश्र तथा निर्देशन आनंद मिश्रा के द्वारा किया गया।
रीवा के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में अपनी सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों से दर्शकों दर्शकों को बेहतर मनोरंजन देने तथा कला को सहेजने का कार्य करने वाली नाट्य संस्था मण्डप आर्ट द्वारा भलुहा में बेहतर नाट्य मंचन करवाया गया ।
नाटक तात्या टोपे:-
नाटक की कहानी मुख्यतः तात्या टोपे के जीवन के ऊपर आधारित रही जिसमे दिखाया गया कि स्वतंत्रता संग्राम हेतु सन अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति कितनी महत्वपूर्ण रही । अंग्रेजों के दमन चक्र को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए तात्या टोपे और उनके साथियों ने किस प्रकार संघर्ष किया इसको भी नाटक में दिखाया गया । बिखरी हुई सेना को किस प्रकार उन्होंने इकट्ठा करके अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध लड़ा नाटक में इसका चित्रण भी बेहतर ढंग से किया गया । तात्या टोपे, उनकी रणचातुर्य और युद्धनीति इतनी सटीक होती थी कि वह जहां पर भी जाते थे विजय श्री उनके हाथ लगती थी इसी कारण वह अंग्रेजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गए थे । नाटक में तात्या टोपे के किरदार में अनुज शुक्ला ने जीवंत अभिनय किया, अन्य कलाकारों ने प्रभावी अभिनय किया इस नाटक की शैली यथार्थवादी रही।
भारत माता की जयघोष से गूंजा क्षेत्र:-
इस नाट्य प्रस्तुति में दर्शको ने स्वतः ही भारत माता की जय के नारे लगा कर माहौल को देशभक्ति से युक्त कर दिया । ग्राम वासियो ने प्रस्तुति के सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नाटक युवा पीढ़ी को पूर्व में हुए कड़े संघर्ष से परिचित करवाते हैं तथा देश प्रेम के भाव को और बल देते हैं । नाटक में मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन विनोद मिश्रा ने किया ।