रंग त्रिवेणी नाट्य समारोह भोपवल में रीवा, सीधी, भोपाल के नाटकों का होगा मंचन ।

रंग त्रिवेणी नाट्य समारोह भोपवल में रीवा, सीधी, भोपाल के नाटकों का होगा मंचन  ।

Rewa: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जहाँ कला एवं संस्कृति के अनेक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय आयोजन होते रहते हैं, इसी कड़ी में आगामी 06 जुलाई 2023 से रंग त्रिवेणी नाट्य उत्सव 2023 का आगाज होने जा रहा है, इस नाट्य उत्सव में देश के प्रतिष्ठित रंग समूहों द्वारा नाट्य मंचन किए जाएंगे, रीवा एवं सीधी के नाट्य दल भी इस नाट्य उत्सव में शामिल होने को तैयार हैं । 
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से सघन सोसायटी फॉर कल्चरल एवं वेलफेयर भोपाल द्वारा  नौवें रंग त्रिवेणी नाट्य उत्सव का आयोजन 06 से 09 जुलाई 2023 को किया जाएगा । यह नाट्य उत्सव भोपाल स्थित शहीद भवन सभागार, में प्रतिदिन शाम 07 बजे से कलाप्रेमी दर्शकों हेतु  आयोजित होना है । 


रंगकर्मी विनोद मिश्रा ने बताया कि चार दिवसीय नाट्य समारोह में प्रतिदिन श्रेष्ठ नाट्य प्रस्तुति का मंचन होना सुनिश्चित हुआ है, जिसमे  प्रथम दिवस 06 जुलाई 2023 को नाटक "बत्तीस छत्तीस की मोहब्बत" का मंचन होगा इसके लेखक एवं निर्देशक प्रसन्न सोनी हैं  तथा प्रस्तुति : रंगदूत, सीधी की रहेगी । द्वितीय दिवस 07 जुलाई 2023 नाटक "पंचलाइट" की प्रस्तुति होगी फणीश्वर नाथ रेणु की मूल रचना का नाट्य रूपांतरण  रंजीत कपूर ने किया तथा इसके निर्देशक मनोज मिश्रा हैं, यह  प्रस्तुति : रंग अनुभव, रीवा की होगी । तृतीय दिवस 08 जुलाई 2023 "शिवोऽहम" की प्रस्तुति होगी,  सतीश दवे एवं संजय मेहता के लेखन में तैयार इस नाटक के निर्देशक संजय मेहता हैं प्रस्तुति रंगशीर्ष संस्था, भोपाल की है । अंतिम दिवस 09 जुलाई 2023 को नाटक  "एक कंठ विषपायी" देखने को मिलेगा इसके लेखक दुष्यंत कुमार, निर्देशक आनंद मिश्रा हैं यह नाट्य प्रस्तुति सघन सोसायटी, भोपाल की होगी । रंग त्रिवेणी नाट्य उत्सव दर्शकों हेतु पूर्णतः निःशुल्क आयोजित किया जाएगा । 


बतादें कि रंग अनुभव सांस्कृतिक शिक्षा समिति द्वारा रीवा शहर में 14 जून 2023 से प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया था । जिसमे तैयार नाटक का मंचन अब भोपाल में होने जा रहा है । 14 जून 2023 से हुई  कार्यशाला का निर्देशन केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी से सम्मान प्राप्त मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, मनोज कुमार मिश्रा वर्तमान में भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ में मंच शिल्प विषय के प्रवक्ता भी हैं। मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मे कार्यशाला द्वारा नाट्य प्रस्तुति के अभिन्न अंग, रूप सज्जा, वेषभूषा, मंच शिल्प, प्रकाश परिकल्पना आदि विषय पर विधिवत जानकारी दी गई । नाटक पंच लाइट जो कि हास्य रस प्रधानता के साथ अनेक सन्देश देने वाला है ।