प्रतिभा 2023: "रचनात्मकता के साथ तकनीकी दक्षता से  मिलते बेहतर रोजगार अवसर" एमसीयू रीवा का वार्षिक आयोजन 'प्रतिभा'

Pratibha 2023: रचनात्मकता के साथ तकनीकी दक्षता होने से सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर मिले यह विश्वविद्यालय का प्रयास रहा है । आधुनिक समय मे बेहतर रोजगार साधन पाने को सभी प्रयास करते हैं

प्रतिभा 2023: "रचनात्मकता के साथ तकनीकी दक्षता से  मिलते बेहतर रोजगार अवसर" एमसीयू रीवा का वार्षिक आयोजन 'प्रतिभा'

एमसीयू रीवा का वार्षिक आयोजन 'प्रतिभा'


MP NEWS: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर में चार दिनों तक चलने वाले प्रतिभा 2023 का आयोजन 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है । जिसकी विधिवत शुरुआत माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय रीवा परिसर के सभागार में सोमवार प्रातः 10 बजे से हुई ।

उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम माँ सरस्वती तथा  माखनलाल चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया इस दौरान निर्णायक मण्डल सदस्य एवं परिसर के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे ।


प्रतिभा 2023 : "प्रतिभा" इस विश्वविद्यालय का वार्षिक कार्यक्रम है जिसमे विद्यर्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाता है। इस वर्ष प्रथम दिवस रंगोली, वेबसाइट डिजाइन, कोलाज मेकिंग,पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

जिसमें रीवा परिसर के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से सहभागिता की है । उद्घाटन सत्र में रीवा परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा ‘प्रतिभा’ का आयोजन अहम है।

इस आयोजन में विद्यार्थियों का की सहभागिता ही तय करती है कि विद्यार्थी अपने सर्वांगीण विकास के लिए सजग हैं और, यह आयोजन भविष्य में भी आपको अपने मूल पेशे के साथ रचनात्मक बने रहने में सहयोगी होगा । प्रतियोगिता में  प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र व छात्राएं हमारी नजरों में विजेता ही हैं। जब सच्चे मन से प्रयास होता है तो जीत भी अवश्य मिलती है ।


कुलपति का मिला आशीष-:


रचनात्मकता के साथ तकनीकी दक्षता होने से सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर मिले यह विश्वविद्यालय का प्रयास रहा है । आधुनिक समय मे बेहतर रोजगार साधन पाने को सभी प्रयास करते हैं लेकिन अवसर उन्ही को मिल रहे जो  विविध आयामों के जानकार तथा परिपक्व हैं । विश्वविद्यालय का रीवा परिसर अन्य परिसर में अपनी अलग पहचान रखता है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश  के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में यह रीवा परिसर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है ।

 कुलपति महोदय ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन  के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सन्देश दिया।  प्रतिभा 2023 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्धारित प्रारुप के आधार पर आमंत्रित निर्णायक  डॉ अतुल पाण्डेय , डॉ संदीप पाण्डेय , डॉ नलिनी दुबे ,रीता त्रिपाठी ,सुषमा पांडे ,वर्षा गुप्ता, ऋषि जैन ने  प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए। परिणाम की घोषणा समापन दिवस में होगी ।