नवोदय विद्यालय रीवा में धूम धाम से मना विश्व प्रसन्नता दिवस
आज दिनांक 7 अक्टूबर को नवोदय विद्यालय सिरमौर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा विश्व प्रसन्नता दिवस मनाया गया ।विश्व प्रसन्नता दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी । इस दिवस को खुशी का दिन भी कहा जाता है । इस दिवस पर विश्व भर में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं ।विश्व प्रसन्नता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को उनके जीवन में खुशी के महत्व का एहसास करना है । नवोदय विद्यालय में भी एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके तहत प्रार्थना सभा में एनसीसी कैडेट मास्टर उत्कर्ष उपाध्याय ने विश्व प्रसन्नता दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें प्रसन्न रहने के लिए छोटी-छोटी चीजों को करते रहना चाहिए जो हमें खुशी प्रदान करती है और जिससे हमारा जीवन बेहतर बनता है ।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न हाव- भाव को प्रदर्शित करने वाले चित्र भी बनाएं जिन्हें देखकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए ।एनसीसी अधिकारी संदीप तिवारी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि खुश रहने के लिए हमें अपनी खुशियों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ बांटना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो भी चीज हमारे पास है उनके लिए हमें ईश्वर का आभार व्यक्त करना चाहिए ।लोगों के अच्छे कार्यों की खुले दिल से सराहना करनी चाहिए इससे हम ज्यादा खुश और संतुष्ट महसूस करेंगे । हमें आभार लाग बनाना चाहिए और अपने प्रिय जनों के साथ समय बिताना चाहिए और उन रिश्तो को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाले रिश्ते खुशी के लिए बहुत जरूरी होते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि हमें जो भी कार्य मिला है उसे अगर हम निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी के साथ करते हैं तो हमें खुद ब खुद प्रसन्नता और पूर्णता का एहसास होगा । उन्होंने कहा कि अगर हमारा मन प्रसन्न रहेगा तभी हम अपना शत प्रतिशत दे पाएंगे ।उन्होंने बताया कि जहां दुनिया के बहुत सारे देश आज आपस में लड़ रहे हैं और दुनिया में मार काट मची हुई है इस दिन को मनाने का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि भारत एक अहिंसावादी देश है जहां सभी धर्मो , सम्प्रदायों और जातियों का सम्मान किया जाता है और यही कारण है कि हम दिन- प्रतिदिन उन्नति और प्रसन्नता के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और अन्त मे उन्होंने सभी कैडेट्स को प्रसन्न रहने के लिए कुछ टिप्स भी दिए । इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे ।