ज्वेलरी शॉप में घुसे युवक ने दुकान संचालक की आंखों पर फेंका मिर्च का पाउडर, किया लूट का प्रयास

ज्वेलरी शॉप में घुसे युवक ने दुकान संचालक की आंखों पर फेंका मिर्च का पाउडर, किया लूट का प्रयास

Rewa- वर्तमान में रीवा शहर की कानून व्यवस्था किस कदर लचर है इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर संचालित ज्वेलरी शॉप में शनिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे पहुंचे एक बदमाश ने दुकान संचालक की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंकते हुए लूट का असफल प्रयास किया, हालांकि दुकान संचालक द्वारा सही समय सतर्कता बरतते हुए मचाई गई.

चीख पुकार के बाद  बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाया, व्यवसाई द्वारा मदद के लिए दी गई आवाजों को सुनने के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया, और उसकी जमकर खातिरदारी कर दी, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए दुकान संचालक सतीश सोनी ने बताया कि शनिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे हेलमेट पहनकर आए एक बदमाश ने ज्वेलरी शॉप संचालक से आभूषण दिखाने की बात कही, और जब व्यवसाय सोने के आभूषण दिखने लगा इसी दौरान बदमाश ने बैग के अंदर रखे मिर्ची पाउडर को निकाल कर दुकान संचालक की आंखों पर फेंक दिया.

वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है