10 लाख युवाओं को रोजगार, महिलाओं को भी सरकार का बड़ा तोहफा; पढ़िए बजट की 10 बड़ी बातें
bihar budget 2023 issue: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन आज (मंगलवार) को बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. यह बजट 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.
बिहार में भारतीयों की बहार:
बिहार के बजट 2023-24 में नीतीश सरकार ने बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही महिला अभ्यर्थियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया है। नीतीश सरकार ने केंद्र से बजट में बिहार को विशेष दर्जा देने की गुहार लगाई है.
ए 10 सबसे बड़ी घोषणाएं:
बजट में सरकार की 10 बड़ी घोषणाओं में रोजगार को प्राथमिकता दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि 'युवशक्ति' बिहार की शक्ति है। प्रदेश में युवाओं की संख्या 32 फीसदी है। सरकार की योजना 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की है। राज्य में विभिन्न पदों और सेवाओं के लिए लगभग 50 हजार युवाओं को बिहार लोक सेवा आयोग में नौकरी मिलेगी। कर्मचारी चयन आयोग से करीब 2900 युवाओं को नौकरी मिलेगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग को करीब 12 हजार यानी 63 हजार 900 पदों पर भर्ती के लिए सूचना भेज दी गई है. बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञापित 90 हजार 762 पदों के विरुद्ध 42 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. शेष 48 हजार 762 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षक के 8 हजार 386 पदों पर लगभग ढाई हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. शेष 5 हजार 886 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के सृजित 40 हजार 506 पदों के संबंध में आगे की कार्यवाही जारी है. प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के छठे चरण में कुल 32 हजार 714 रिक्त पदों में से 2 हजार 716 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है.