मोदी और अडानी एक हैं; कांग्रेस अधिवेशन से राहुल गांधी का निशाना

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन चल रहा है. आज इस अधिवेशन का तीसरा और आखिरी दिन है। राहुल गांधी ने गौतम अडानी के साथ-साथ केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है।
अधिवेशन में अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें देश के सभी हिस्सों का दौरा करने का सौभाग्य मिला है. मैंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा। गांधी ने कहा कि इस यात्रा से उन्हें बहुत प्यार मिला।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस गौतम अडानी को सुरक्षा मुहैया कराने का काम कर रहे हैं. उनकी शेयर कंपनी हजारों करोड़ रुपए विदेश भेज रही है। सत्ता में रहते हुए भी नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, बुनियादी तौर पर अडानी और मोदी एक ही हैं.कांग्रेस अधिवेशन में संगठन से जुड़े कई संशोधन किए गए. इसने आरक्षण, सदस्यता, एआईसीसी सदस्यों, सीडब्ल्यूसी और संघ से संबंधित नियमों में बदलाव किया है।
इसके जरिए यह इशारा किया गया है कि कांग्रेस ने एक बड़ी राजनीतिक चाल चली है.कांग्रेस को पीसीसी और एआईसीसी में आरक्षण दिया जाएगा. एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लिए 50 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही आरक्षित व अनारक्षित सीटों पर महिलाओं व 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को 50 प्रतिशत पद मिलेंगे।सदस्यता से जुड़े फैसले अब कांग्रेस में सिर्फ डिजिटल सदस्यों का पंजीयन होगा। साथ ही सदस्यता दर्ज कराते समय मां और पत्नी का नाम जोड़ना होगा।