राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव 2023: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के विधि सभागार में नाटक नकबेसर का हुआ मंचन
समापन दिवस में नाटक "नकबेसर" का मंचन हुआ । इसके लेखक फणीश्वरनाथ रेणु और निर्देशक आनन्द मिश्रा हैं । प्रस्तुति सघन सोसाइटी भोपाल की थी ।
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित एवं मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र रीवा द्वारा राष्ट्रीय रंग अलख नाट्योत्सव के नौवें संस्करण के पांचवे दिवस अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के विधि सभागार में नाटक नकबेसर का मंचन हुआ ।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित किया । कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय राजकुमार आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि रंग अलख राष्ट्रीय नाट्योत्सव ने बच्चों और दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक तथ्य प्रस्तुत किये हैं । यह पूरा महोत्सव बहुत ही लाभदायक और ज्ञानवर्धक रहा ।
पूर्वरंग के तहत अंतरराष्ट्रीय लोक नर्तक राजमणि तिवारी के दल ने दुलदुल घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी, जो मोहक रही ।
नाटक "नकबेसर"
समापन दिवस में नाटक "नकबेसर" का मंचन हुआ । इसके लेखक फणीश्वरनाथ रेणु और निर्देशक आनन्द मिश्रा हैं । प्रस्तुति सघन सोसाइटी भोपाल की थी । कलाकारों के द्वारा मंचित नाटक में लेखक के द्वारा लिखे हुए संवादों का बेहतरीन तरीके से प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।
मण्डप आर्ट की अध्यक्ष चन्द्रकान्ता मिश्रा ने बताया यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति सफलता के साथ सम्पन्न हुआ है ।
कला साधक सम्मान
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकार, शिल्पकार, लोककला, साहित्यकार, पत्रकार आदि प्रमुख हस्ताक्षरों को 'रंग कुटुम्ब सम्मान' दिया गया जिसमें विपुल सिंह को रंगकर्म,आस्था धवन को रंगकर्म, भृगु नन्द पाण्डेय को साहित्य, राखी सिंह को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। नाट्योत्सव में मंच संचालन विनोद मिश्रा ने किया ने किया।