स्कूल बैग पाकर खिले बच्चो के चेहरे
सतना के बजराहा टोला स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया

सतना 17 अगस्त गुरुवार
सतना के बजराहा टोला स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य काशी प्रशाद ने बताया कि इस अवसर पर प्रवेशिका में अध्य्यनरत विद्यार्थियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका मधुरिमा सेवा संस्कार फॉउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर स्वप्ना वर्मा,समिति के अध्यक्ष रविकांत माहेश्वरी, व्यवस्थापक बलराम शुक्ला, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सह सचिव तरुण चमाडिया द्वारा बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण की गयी।
इस अवसर पर मधुरिमा सेवा संस्कार द्वारा लक्षमण प्रजापति जी, मीरा यादव जी, प्रेमा , मोनिका चौधरी, स्वरूप चौधरी, सोनल साकेत, अर्चना, श्रीमती सोनिया जी, आचार्य अशोक जी, प्रकाश जी,उमेश जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों से संवाद करते हुए डॉक्टर स्वप्ना वर्मा ने कहा कि यह बच्चे हमारे देश का आने वाला स्वर्णिम भविष्य है, स्वर्णिम भविष्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज वर्तमान में हमें आवश्यकता है इन बच्चो को समुचित ढंग से पढ़ाने लिखाने और देखभाल करने की जिससे इनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। यदि बचपन से ही परवरिश अच्छे ढंग से होगी और शिक्षा दीक्षा भी सही ढंग से तो भविष्य में इन्हें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने डॉक्टर स्वप्ना वर्मा का विशेष आभार जताया।