देहात लोकरंग पर्व 2023:  हिनौता में 7वें देहात लोक रंग पर्व का शुभारंभ, "शबरी" की सीख से दर्शक भाव विभोर

Dehat Lokrang Parv 2023:देहात शब्द सुनने के साथ ही लोक कला एवं संस्कृति की झलक मन मस्तिष्क में रचने बसने लगती है । इन्ही खासियत के साथ आता है "देहात लोक रंग पर्व" जी हाँ 7वें देहात लोक रंग पर्व की शुरुआत 19 मार्च 2023 को रीवा जिले के टी.पी.एस.पब्लिक स्कूल हिनौता के मुक्ताकाशी मंच में हुई ।

देहात लोकरंग पर्व 2023:  हिनौता में 7वें देहात लोक रंग पर्व का शुभारंभ, "शबरी" की सीख से दर्शक भाव विभोर

Dehat Lokrang Parv 2023: गांव और देहात शब्द सुनने के साथ ही लोक कला एवं संस्कृति की झलक मन मस्तिष्क में रचने बसने लगती है । इन्ही खासियत के साथ आता है "देहात लोक रंग पर्व" जी हाँ 7वें देहात लोक रंग पर्व की शुरुआत 19 मार्च 2023 को रीवा जिले के टी.पी.एस.पब्लिक स्कूल हिनौता के मुक्ताकाशी मंच में हुई । भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से रावेन्द्र प्रताप सिंह शिक्षा सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित होने वाले "देहात लोकरंग पर्व"  की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इस दौरान श्रीमती उर्मिला सिंह, श्रीमती सविता सिंह एवं श्रीमती क्रान्ति सिंह ने मातृ शक्ति के रूप में आशीष प्रदान किया । देहात लोक रंग पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, योगेन्द्र सिंह (सभापति कृषि समिति जिला पंचायत रीवा) इनके साथ अन्य अतिथि के रूप में  ग्राम के वरिष्ठ जन भी आयोजन में शामिल हुए ।
नाट्य प्रस्तुति से पहले पूर्व रंग में आर्ट पाइंट रीवा की ओर से दुलदुल घोड़ी नृत्य, की प्रस्तुति हुई, जिसके निर्देशक राजमणी तिवारी थे । नृत्य में शामिल कलाकार- राजवीर तिवारी, सत्यम क्षेत्री एवं बादल नट के द्वारा मनभावन नृत्य प्रस्तुति की गई।

 
"शबरी" की सीख-:
देहात लोकरंग पर्व में प्रथम दिवस सुनील मिश्र द्वारा लिखित नाटक 'शबरी', का मंचन हुआ । रंग त्रिवेणी नाट्य संस्था भोपाल द्वारा तैयार यह प्रस्तुत रोचक रही । "शबरी" नाटक का निर्देशन रचना मिश्रा ने किया । आज की नाट्य प्रस्तुति देख दर्शक भाव विभोर हो गए । कलाकरों ने प्रभावी अभिनय किया । 
"शबरी" नाट्य प्रस्तुति में शामिल  कलाकार -:
मंच पर  राम - अधिराज लक्ष्मण- यश, सीता- दिया मिश्रा, मातंग ऋषि -आमिर रजक, शबरी -मोनिका विश्वकर्मा, श्रमणा(शबरी)- भूमिका ठाकुर, नट- प्रीयांशु ठाकुर, नटी- आनन्दी मिश्रा
पिता (श्रमणा के) -प्रभाकर,द्विवेदी, पति (श्रमणा के)- मनु शिष्या, सखियां - रोहिणी , वर्षा, श्रेया, अशी, अनंतिका
संगीत -सुरेन्द्र वानखेडे, पार्श्व संगीत -संकेत भारत, गायन, स्वर -निशा निर्मल कौर, संकेत भारत, प्रभाकर द्विवेदी, उदयभान यादव, विवेक, वंशिका,देवांश, अंश, रोहिणी, संकेत,
प्रकाश- अंकित मिश्रा
रूप सज्जा- शीलू
वेश भूषा- रचना मिश्रा
वेश भूषा सहायक- ज्योति सिंह पेन्टिंग- प्रमोद गायकवाड, डांस, कोरियोग्राफी-संजय इंगले


आगामी दिनों में-:
कल की प्रस्तुति पूर्व रंग एवं विजय दानदेथा लिखित नाटक, देथाकथा का मंचन होना है । जिसका निर्देशन सविता दहिया ने किया है । यह प्रस्तुति लोकरंग समिति सतना की होगी । 21 मार्च समापन दिवस में "आदिशंकरचार्य" नाटक की प्रस्तुति होनी है । इसके लेखक सतीश दबे, संजय मेहता हैं । रंग शीर्ष भोपाल की इस प्रस्तुति का निर्देशन संजय मेहता ने किया है । देहात लोक रंगपर्व में मंच संचालन विनोद कुमार मिश्रा ने किया । देहात लोक रंग पर्व  दर्शकों हेतु पूर्णतः निःशुल्क आयोजित हो रहा है ।