MP NEWS: मध्यप्रदेश में 1 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार को 2024 तक मे नल कनेक्शन से शुद्व पेयजल देने की बनी योजना ।

MP NEWS: मध्यप्रदेश में 1 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार को 2024 तक मे नल कनेक्शन से शुद्व पेयजल देने की बनी योजना ।

MP NEWS: जल ही जीवन है जैसे वाक्य बचपन मे ही सुनने को मिल जाते हैं. इस वाक्य से  यह स्पष्ट है कि जल के बिना जीवन सम्भव नही है. सम्भवतः इसी बात को ध्यान में रखकर जल जीवन मिशन की शुरुआत हुई है.साल 2024 तक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल पहुंचाना ही है,जल जीवन मिशन का लक्ष्य । इसी लिए कहा जा रहा कि मध्यप्रदेश में 1 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार को 2024 तक मे नल कनेक्शन से शुद्व पेयजल देने की बनी योजना ।


मुख्यमंत्री ने की समीक्षा-: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रादेशिक समीक्षा करते हुए कार्य को तीव्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये हैं । 


MP में विधानसभा चुनाव को ध्यान ने रखकर भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टी अपनी जीत की रणनीति बनाने में लगी हुई है. ऐसे में सत्ता धारी दल भजपा कोई कसर नही छोड़ना चाहती ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बहुत सक्रिय दिख रहे हैं । उन्होने 2024 तक मे ग्रामीण परिवारों को नल से जल देने के लक्ष्य पर तीव्र गति से कार्य करने को कहा है।

यह रही बात-:
उक्त बैठक में यह बात निकलकर आई कि जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना है, भारत सरकार एवं राज्य शासन के संसाधनों से क्रियान्वित होने वाले इस मिशन से हर-घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है ।  योजना का सफल क्रियान्वयन सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. सभी को योजना में हो रहे निर्माण कार्यों के प्रति पूर्णतः सजग  रहना है, ग्रीष्म ऋतु में निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए उचित जल स्त्रोतों को इस प्रकार चिन्हित किया जाए कि जल आपूर्ति होती रहे ।


जल संकट का दौर-: गर्मी अब दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और आने वाले कुछ माह जल संकट का सामना करने वाले हो सकते हैं । ऐसे में यह योजना ग्रामीण जन को राहत दे सकती है, ऐसे में जरूरत इस बात की भी होगी कि योजना का कार्य सही गति एवं योजना के तहत हो ।